इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रजिस्ट्री कार्यालय अकबरपुर में चर्चित अनमोल जमीन फर्जीवाड़ा मामले में नया मोड़ आ गया हैं।
अनमोल (शिकायतकर्ता) ने बलवंत सिंह को जमीन बेची हैं (गौहन्ना वाली) वह अनमोल (शिकायतकर्ता) की है वहीं अनमोल पुत्र छोटेलाल ने शिकायत की हैं कि 5 सितंबर 2024 को बलवंत सिंह पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी इटौरी, तहसील जलालपुर,अंबेडकर नगर ने गाटा संख्या 302 रकबा 0.1940 हेक्टेयर में से रकबा 350 वर्गमीटर मौजा- गौहन्ना की वेशकीमती भूमि जो हाइवे से सटी हुई हैं जिसको पैंतीस लाख रुपए में धोखाधड़ी से लिखवा ली गई हैं,जबकि वह फतेहपुर पकड़ी वाली जमीन को बेच रहा था। परंतु अब इस मामले में संदेह अनमोल पर भी हो रहा हैं क्योंकि जिस फतेहपुर पकड़ी (अंदर न०पा०) वाली जमीन की बात कर रहा है वही जमीन मकान संख्या- 320 जिसका रकबा 125.46 वर्गमीटर को अनमोल पुत्र छोटेलाल ने हबीब पुत्र रमजान निवासी शहजादपुर अंबेडकर नगर के पक्ष में बतौर एग्रीमेंट जिसका दस्तावेज नंबर 1800 खंड संख्या-6939 पर दिनांक 11 अप्रैल 2023 ई को पंजीकृत कर दिया था। एग्रीमेंट में सौदा 10 लाख रुपए में लिखा हुआ है जबकि 4 लाख रुपए इसी एग्रीमेंट में प्राप्त कर लिया हैं। एग्रीमेंट के निरस्त या वापस होने का कोई दस्तावेज अभी नहीं प्राप्त हुआ हैं।
अब सवाल इस बात का है कि जब अनमोल ने जिस जमीन को बेचने की बात कहकर धोखाधड़ी के प्रकरण की बात कही है अखिरकार जब उसका पहले से एग्रीमेंट कर दिया था तो उस जमीन को कैसे बेचा जा सकता है। महरुआ रोड पर ही दोनो जमीन है।
हमारे संवाददाता द्वारा इस पूरे मामले की हकीकत जब रजिस्ट्री कार्यालय में सब रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह से ली गई तो मामला सही पाया गया। अब इस पूरे मामले में रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले में शिकायतकर्ता के द्वारा गुमराह और झूठे आरोप लगाए जाने के मामले में कार्यवाई किए जाने की मांग की हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने स्टांप एआईजी अविनाश पांडेय को सौपी हैं। जल्द ही इस मामले खुलासा होगा।
विश्वस्त सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि इस मामले को तूल देने में और अनमोल का साथ देने में टांडा निवासी एक दलाल सौरभ सोनी का हाथ बताया जा रहा हैं।