इस न्यूज को सुनें
|
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान,मिल्कीपुर पर संशय बरकरार है,अभी EC ने ऐलान नहीं किया है –
13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा.
मिल्कीपुर छोड़कर बाकी 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग,कटेहरी, खैर,गाजियाबाद शहर सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग ,मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, फूलपुर में 13 नवंबर को वोटिंग,मिर्जापुर की मझवां, मैनपुरी की करहल सीट पर होगी वोटिंग,23 नवंबर को यूपी उपचुनाव के नतीजों का होगा एलान.