इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
हिन्दुस्तान दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 18.10.2024 को “शहर से गाँव तक गन्दगी, डेंगू हो रहा बेकाबू” शीर्षक से प्रकाशित खबर का खण्डन।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) संचारी रोग अभियान दिनांक 01.10.2024 से 31.10.2024 तक एवं दस्तक अभियान दिनांक 11.10.2024 से 31.10.2024 तक चलाया जा रहा हैं, जिसमें आशा, आशा संगिनी एवं आंगनबाडी आदि के द्वारा घर-घर जा कर लोगों को संचारी / दस्तक अभियान में संचारी रोग जैसे-डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, दिमागी बुखार आदि से बचाय के बारे में जानकारी दिया जा रहा है, तथा घर के आस-पास साफ-सफाई रखने, पूरी बाह के कपड़े पहनने, मच्छरदानी का प्रयोग करने, आदि के बारे में लगातार जानकारी दी जा रही हैं, प्रतिदिन स्त्रोत विनष्टीकरण का कार्य किया जा रहा है। बुखार, जोड़ों का दर्द, खाँसी, आदि लक्षणयुक्त पाये गये व्यक्तियों की रिपोंटिंग तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज हेतु संदर्भित किया जा रहा है। सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में डेंगू, मलेरिया की किट द्वारा जाँच की जा रही है।
जनपद स्तर पर ब्लॉकवार संचारी /दस्तक नोडल अधिकारी नामित कर दिया गया है। नोडल अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आशा, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी द्वारा किये गये कार्यों का पर्यवेक्षण किया जा रहा है एवं चेकलिस्ट के माध्यम से उच्चाधिकारियों को फीडबैक दिया जा रहा है। सभी मरीजों / जन मानस के समस्याओं का निराकरण करने के लिए संचारी कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका मो० न० 8423526808 है, एवं यह 24×7 कियाशील है। संचारी / दस्तक अभियान की डब्लू०एच०ओ० / यूनिसेफ की मॉनिटरिंग में जनपद प्रदेश में तृतीय स्थान पर है।
संचारी / दस्तक अभियान के नोडल विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पंचायती राज विभाग, आई०सी०डी०एस० विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग सभी के अन्तर्विभागीय समन्वय से संचारी रोगों से बचाव हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सभी विभागों के जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाकर अपने विभाग से सम्बन्धित गतिविधियों का पर्यवेक्षण कर रहे है एवं उसकी जिओ टैगिंग फोटो नियमित रूप से भेजी जा रही है।
वर्ष 2022 में डेंगू के मरीजों की संख्या-351, वर्ष 2023 में डेंगू के मरीजों की संख्या-409 थी। वर्ष 2024 में डेंगू के मरीजों की संख्या में भारी कमी आयी है। जनवरी 2024 से आज दिनांक 18.10.2024 तक कुल 91 है। जिसमें अक्टूबर माह में पिछले वर्ष 2023 कुल डेंगू केस 216 के सापेक्ष वर्ष 2024 में डेंगू के 40 केस हैं। जिनमें से कुल एक्टिव केस 29 हैं, जिनसे संचारी कन्ट्रोल रूम द्वारा प्रतिदिन स्वास्थ्य स्थिति का अनुश्रवण किया जाता है।
जनपद में ब्लॉक स्तर पर 19 आर०आर०टी० टीम सकिय हैं, जो प्रतिदिन पाये गयें डेंगू धनात्मक रोगियों के सापेक्ष 48 घण्टे के अन्दर मेडिसिन वितरण, सैम्पलिंग, सोर्स रिडक्शन, जनजागरूकता, निरोधात्मक कार्यवाही आदि कार्यवाही की जा रही है। जिले में जनपद स्तर पर मेडिकल कालेज में 20 बेड, जिला अस्पताल में 10 बेड़, एवं समस्त सामु० स्वा० केन्द्रों पर 05-05 बेड आरक्षित हैं, मेडिकल कालेज में कुल 05 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं।
जिला मलेरिया कार्यालय के अन्तर्गत 03 टीम सक्रिय हैं, जो प्रतिदिन पाये धनात्मक डेंगू के मरीजों के सापेक्ष सोर्स रिडक्शन, लार्वी साइडल स्प्रे, फॉगिंग, जन जागरूकता कराई जा रही है तथा कार्यालय के अन्तर्गत 11 Domestic Breeding Checkers रखे गये हैं जो प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों- अकबरपुर, टाण्डा, जलालपुर, बसखारी एवं जहाँगीरगंज में लारवा का चिन्हिकरण एवं सोर्स विनिष्टीकरण कर रहें है। जनपद में समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में डेंगू एवं मलेरिया के जॉच किट तथा दवा उपलब्ध है।