इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता / दोस्तपुर सुलतानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) श्रीमद्भगवद्गीता का सप्ताह के चौथे दिन भी भव्य रूप से भगवान हरि वर्णन करते हुए भगवान के रूप का चित्रण किया जा रहा है जिसमें हरिप्रसाद तिवारी पत्नी शिवा देवी के द्वारा भगवान हरि, विष्णु, श्रवण कर रहे हैं।भगवान 52 रूप के धारण करके अपने भक्त जनों का उद्धार करने के लिए तरह-तरह के रूप धारण किए हैं और अपने भक्तजनों को समय-समय पर रक्षा करते हुए उबरा है। विनय तिवारी,गुरचरण तिवारी, शिवचरण तिवारी, विपिन तिवारी ,अमित तिवारी, सुमित तिवारी, सूर्य नारायण तिवारी,राकेश दुबे, अरुण तिवारी, छोटेलाल तिवारी, लालू यादव आदि भक्तजन उपस्थित रहे।