इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) औद्योगिक नगरी टांडा के मखदूम नगर क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी यूनिट से निकलने वाली राख को भी बेचने में कुछ माफिया मोटी रकम कमा कर रातों रात हो रहे लंबी रकम के मालिक।
उल्लेखनीय हैं कि पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ के आदेश के अनुसार रात्रि में किसी भी प्रकार से मिट्टी अथवा राख को कदापि न जाने दिया जाए तत्काल डंपर या ट्रक को रोक कार्यवाही प्रारंभ की जाए लेकिन सूत्र बताते हैं कि लंबी डिलिंग एनटीपीसी के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस प्रशासन से मध्यस्थता कर के ये राख माफिया अपनी डंपर एवं ट्रक को कश्मिरीया पर लगी चौकी के पास फोर्स को भी समझौते के तहत गाड़ियों को पर कर राख क्रेता के स्थल तक पहुंचाने में कामयाब हो जाते हैं।
ज्ञातव्य हो कि मिट्टी खनन से अच्छा अब राख माफिया को राख में अवैध रूप से तत्काल कमाई का जरिया मिल गया और इन माफियाओं ने अब स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर एनटीपीसी यूनिट के कर्मचारी गार्ड तक को मैनेज कर रखा है।विश्वसनीय सूत्रों की माने तो इन राख माफिया का नाम सुनते ही एनटीपीसी यूनिट का चाहें गार्ड हो या कर्मचारी लगभग सभी लोग गाड़ियों को चंद रुपयों के भरोसे पार करा देते है।
सबसे बड़े मजे की बात जब एनटीपीसी से इन राख माफिया की गाड़ी निकलती है राख लोड कर के तो सब सेटिंग गेटिंग के आधार पर एनटीपीसी यूनिट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रास्तों पर इनकी स्थानीय पुलिस प्रशासन से भी सेटिंग का रास्ता साफ रहने के कारण इन्हें खासी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है और रातों रात अपनी गाड़ी से लगभग दर्जनों चक्कर राख माफिया राख की बिक्री कर सबकी मिली भगत से अच्छी खासी कमाई कर सब का पेट भरने के साथ अपना सात गुनाह अधिक पेट भरने में मशगूल होते दिखाई देते नज़र आते हैं।