इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277–कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत मा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज एनआईसी कक्ष में ईवीएम के द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत सामान्य प्रेक्षक श्री वी० पी० गौतम ने जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह के साथ ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक महोदय द्वारा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निर्वाचन संबंधित समस्त गतिविधियों को संचालित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके उपरांत प्रेक्षक महोदय द्वारा निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी शिकायतों एवं सुझावों को प्राप्त किया गया तथा उक्त प्रतिनिधि मंडलों को माननीय निर्वाचन के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आश्वस्त किया गया।