इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 5 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत 277- कटेहरी विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के साथ विधानसभा कटेहरी के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण कर मतदान संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने कम्पोजिट विद्यालय खजूरडीह, प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर, कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय आदमपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरामदुर, प्राथमिक विद्यालय सुभाकरपुर आदि में बनाये गये बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त मतदान केंद्रों पर उपस्थित बूथ लेबल अधिकारियों से उनके द्वारा निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली गई इस दौरान कंपोजिट विद्यालय खजूरीडीह में बीएलओ द्वारा रजिस्टर नहीं बनाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और बीएलओ को चेतावनी देते हुए रजिस्टर को बनाने तथा उसे नियमित अद्यतन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बूथों पर मा० निर्वाचन आयोग के मानक के अनुसार आधार भूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बूथ कक्ष के साथ ही संपूर्ण मतदान केन्द्र परिसर को साफ-सुथरा करने के निर्देश दिये। सभी बूथ कक्षों में समुचित प्रकाश व्यवस्था के साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं हेतु पेयजल, शौचालय, दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप व ट्राई साइकिल आदि के उपलब्धता को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों/जन सामान्य से बिना किसी भय, लोभ अथवा लालच के स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान प्रत्येक मतदाता का संवैधानिक अधिकार एवं दायित्व है। अतः सभी मतदाता आगामी 20 नवम्बर 2024 को अपने–अपने मतदेय स्थल पर पहुंच कर लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोच्च दायित्वों का पालन करते हुए मतदान अवश्य करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विगत चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों से संबंधित क्षेत्रों में स्वीप की विशेष गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरुकता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय दुर्गपुर में अध्यनरत बच्चों से पुस्तकों को पढ़वाकर एवं गणित के सवालों को पूछ कर उनके शैक्षिक स्तर को परखा गया तथा अध्यापकों विद्यालय में और गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे,उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला, उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल तथा अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।