इस न्यूज को सुनें
|
मालीपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर में काम कर रहे मजदूर की छत के ऊपर से जा रहे बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों तथा स्थानीय लोगों द्वारा मालीपुर शाहगंज मार्ग पर शव रखकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जाम लगा दिया गया है।
मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द गांव का है। उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय गुड्डू राजभर राजगीर का काम कर रहा था इसी दौरान वह छत के ऊपर लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया। जिससे युवक की मौत हो गई। काम कर रहे युवक के मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।आक्रोशित परिजनों तथा स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने, लटक रहे तार को हटाने की मांग की जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लटक रहे नंगे तार की वजह से दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया था परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई और ना ही तार को बदला गया। घटना स्थल पर पहुंचे लोगों ने विद्युत विभाग अधिकारियों को कई बार फोन लगाया परंतु फोन रिसीव नहीं हुआ।
इस संबंध में उपखंड अधिकारी जलालपुर मुकेश कुमार ने बताया कि वहाँ तार पहले से गया हुआ था, उस व्यक्ति ने घर गलत बनवाया हुआ होगा। जिम्मेदारी और गलती विभाग की नहीं बल्कि उसी व्यक्ति की है। तार लटकने की कोई भी शिकायत पूर्व में उनके पास नहीं की गई थी।