इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर कमिश्नर,आईजी,डीएम,एसपी के साथ प्रशासनिक अमला ने कटेहरी रामदेव जनता इण्टर कालेज के मैदान का किया निरीक्षण.. हालांकि सूत्रों के द्वारा पता चल रहा हैंकि सीएम योगी को 10 नवंबर के दिन जनसभा को संबोधित करना था किंतु मतदान का तय तारीख बदलने से. अब 18 नवंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित हो सकता हैं।