इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 09 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) विधानसभा उप निर्वाचन–2024 के अंतर्गत 277– कटेहरी विधानसभा उप चुनाव की निर्वाचन प्रक्रिया को मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत आज सामान्य प्रेक्षक श्री वी०पी० गौथम व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अविनाश सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में माइक्रो ऑब्जर्बरस का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक आनंद कुमार शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, रिटर्निंग ऑफिसर 277– कटेहरी विधानसभा/एसडीएम भीटी सदानंद सरोज, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीआईओ एन0आई0सी0, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।