इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
आलापुर अंबेडकर नगर। तहसील अंतर्गत भीखपुर गांव में हो रहे रामलीला जिसके मुख्य अतिथि रहे राममिलन निषाद जी आपको बता दे कि उन्होंने उद्घाटन के दौरान फीता काट कर भगवान श्री राम जी के जीवन लीला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से प्रेरणा मौजूदा पीढ़ी को लेना चाहिए एवं उनके मार्ग दर्शन का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए ,और जय बजरंग रामलीला समिति भीखपुर में जिस तरह से विगत कई वर्षों से हर साल रामलीला होता चला आ रहा है ठीक उसी प्रकार हमेशा हर साल होता रहे उन्होंने समिति के अध्यक्ष रोशन लाल निषाद ,कार्यकर्ता साथी एवं कलाकार साथियों का आभार व्यक्त किये उस समय समिति के अध्यक्ष रोशनलाल निषाद ,महामंत्री राजकुमार शर्मा ,संचालक जयराम निषाद ,रामचन्दर निषाद ,दिनकर पाण्डेय , श्रीगणेश मिश्रा ,नीरज निषाद ,रोहित निषाद ,गुलाब ,प्रमोद कुमार , रामजीत निषाद विपिन कन्नौजिया ,प्रिन्स शर्मा ,राज निषाद ,रामलीला की पूरी समिति के समस्त सदस्य गण मौजूद रहे।