इस न्यूज को सुनें
|
घटिया सामग्री से कराया जा रहा है निर्माण कार्य
नगर पालिका अधिकारियों की कमीशनखोरी की भेंट चढ़ी योजना
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट कान्हा गौशाला निर्माण की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 4 गौसपुर के पुरवा ऊँचेगाव में कान्हा गौशाला का निर्माण कार्य
चल रहा है। गौशाला निर्माण को नियम कानून के विरुद्ध बनाया जा रहा है।
मीडिया पड़ताल में कान्हा गौशाला के निर्माण में दोयम दर्जे की ईट मानक विहीन सामग्री के इस्तेमाल किए जाने के साथ-साथ तमाम तरह की अनियमितता देखने को मिली। निर्माण कार्य में छः एक के मसाले से दीवार की चुनाई की जा रही है। जिसमे सफेद बालू का प्रयोग धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। आरसीसी पिलर में भी बालू का प्रयोग किया गया है। जिसकी जांच कराने की आवश्यकता है। करोडो रुपये की लागत से छुट्टे पशुओं के रखरखाव के लिए गौशाला का निर्माण हो रहा है। जिसका कार्य लगभग छः माह से चल रहा है भ्रष्टाचार के चलते दलदल से ऊपर निकलने का नाम नही ले रहा है।जिस कारण अभी तक निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया है।
अकबपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीना सिंह से टेलिफोनिक वार्ता में बताया कि मैं एक दिन पहले जांच करने गई थी तो काम सही हो रहा था फिर हाल जेई को भेज कर गुणवत्ता की जांच कराते हैं।