इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क
संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
आलापुर अम्बेडकर नगर।तहसील अंतर्गत भीखपुर गांव में चल रहे रामलीला जिसके मुख्य अतिथि रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर अभिषेक निषाद जी एवं उनके सहयोगी साथी श्री देवेंद्र वर्मा ,कमलेश चौबे , पं विशाल शर्मा ,अनिल सिंह मंडल महामंत्री ,डॉ सुरेंद्र मौर्या , राम कृष्ण यादव , नरेंद्र यादव ग्रा.रामपुर पिंडी पिंडी ,एवं इमरान ,मोछू यादव आदि लोग उपस्थित रहे आपको बता दे कि उद्घाटन के दौरान फीता काटवा कर अतिथि महोदय का भव्य तरीके से स्वागत किया गया भगवान श्री राम जी के जीवन लीला के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से प्रेरणा मौजूदा पीढ़ी को लेना चाहिए एवं उनके मार्ग दर्शन का अनुसरण कर आगे बढ़ना चाहिए ,और जय बजरंग रामलीला समिति भीखपुर में जिस तरह से विगत कई वर्षों से हर साल रामलीला होता चला आ रहा है ठीक उसी प्रकार हमेशा हर साल होता रहे आपको बता दें कि उस दिन प्रभु श्रीराम के वनवास से लेकर लंका दहन तक का पाठ खेला गया जिस प्रकार पुरूषोतम श्री राम अपने आदर्श पर चलकर रावण पर विजय प्राप्त कर अपनी सेना के साथ वापस चौदह वर्ष पूरा कर अयोध्या आए थे ठीक उसी प्रकार समिति के समस्त कलाकार मनमोहक झलकियो को प्रस्तुत किए
उन्होंने समिति के अध्यक्ष रोशन लाल निषाद ,कार्यकर्ता साथी एवं कलाकार साथियों का आभार व्यक्त किये उस समय समिति के अध्यक्ष रोशनलाल निषाद ,संजय निषाद ,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कन्नौजिया ,सुरेश कन्नौजिया ,महामंत्री राजकुमार शर्मा , मंत्री राज निषाद , संजय निषाद उर्फ गुड्डू ,संचालक जयराम निषाद , अनिल शर्मा , निर्देशक रामचन्दर निषाद , चंद्रभान निषाद ,एवं समस्त सदस्य गण दिनकर पाण्डेय , श्रीगणेश मिश्रा ,नीरज निषाद ,रोहित निषाद ,गुलाब निषाद ,प्रमोद कुमार , रामजीत निषाद , विपिन कन्नौजिया ,प्रिन्स शर्मा ,राज निषाद ,राकेश निषाद , आकाश निषाद , विकाश निषाद ,एवं रामलीला की पूरी समिति के समस्त सदस्य गण मौजूद रहे