इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा।
अंबेडकर नगर: 22 नवंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के साथ मतगणना स्थल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण में समस्त तैयारियां पूर्ण पाई गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 277 कटेहरी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की मतगणना कुल 14 टेबलों पर 31 राउंड में संपन्न होगी। इस हेतु कुल 56 कार्मिक लगाए गए हैं। मतगणना दिनांक 23 नवंबर 2024 को पूर्वाह्न 8:00 बजे प्रारंभ होगी। मतगणना कार्य सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में किया जाएगा। मतगणना की तैयारी के दृष्टिगत सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना के विभिन्न टेबलों, मीडिया सेंटर आदि में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे सहित सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।