इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अतिक्रमण विरोधी टीम ने बृहस्पतिवार को अकबरपुर नगर के शहजादपुर का रुख किया। अभियान में सौ से अधिक अस्थायी दुकानों का सड़क से कब्जा हटाया गया। बुलडोजर को अपने दुकान की तरफ आता देख लोग खुद ही सामान आदि को हटाने में जुट गए। सड़क पर कब्जे को लेकर दुकानदारों से लगभग सात हजार का जुर्माना वसूला गया।बृहस्पतिवार को तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने के लिए शहजादपुर नई सड़क पर नगरपालिका परिषद व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। फव्वारा तिराहे के निकट पटरी पर अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों को सबसे पहले हटवाया गया। कुछ दुकानदारों ने नाली के ऊपर स्टैंड के जरिए सामान लगाने पर आपत्ति जताने पर नाराजगी जताई। हालांकि टीम ने इसे स्वीकार नहीं किया। कहा कि नाली के ऊपर किसी भी तरह का कब्जा या अतिक्रमण स्वीकार नहीं है। इसके बाद ऐसे सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया।टीम ने शहजादपुर नगर की बाहरी सड़क पर दोस्तपुर चौराहे तक अभियान चलाया। कई जगह पटरी दुकानों से लेकर ठेलों व गुमटियों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कई जगह पर विरोध भी हुआ, लेकिन नगर पालिका के अधिकारियों की सख्ती के चलते व्यापारियों की सुनवाई नहीं हुई। फुटपाथ को खाली करा लिया गया। लगभग सौ दुकानों द्वारा किया गया अतिक्रमण इस दौरान हटाया गया। अभियान के दौरान दुकान के बाहर सामान लगाने पर नौ दुकानदारों से सात हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।बस स्टेशन से कलेक्ट्रेट तक एक दिन पहले अतिक्रमण को लेकर चले अभियान में पीडब्ल्यूडी कार्यालय के निकट कुछ दुकानों द्वारा पटरी पर किए गए कब्जे को हटा दिया गया था लेकिन बृहस्पतिवार सुबह ही कार्यालय के सामने ऐसे दुकानदारों ने फिर से अतिक्रमण कर दुकान का संचालन शुरू कर दिया। एक नगरपालिका कर्मचारी ने बताया कि सुबह टीम वहां गई थी तो वहां बैठे कुछ लोगों ने दुकान हटाने की बात पर विरोध किया। नगरपालिका ईओ बीना सिंह ने बताया कि फिर से दुकान लगाकर अतिक्रमण की जानकारी पीडब्ल्यूडी व उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है। अगर स्वयं से नहीं हटाया गया तो अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को अभियान अकबरपुर नगर के दोस्तपुर व पहितीपुर मार्ग पर चलेगा। साथ ही जिन क्षेत्रों में बीते दिनों अभियान चला है, वहां पर टीम निगरानी करेगी कि किसी भी दुकानदार द्वारा फिर से कब्जा तो नहीं किया जा रहा है। यदि दोबारा कब्जा पाया गया तो संबंधित सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना लगाने व केस दर्ज कराने की भी कार्रवाई की जाएगी।