इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 29 नवम्बर 2024।(आशा भारती नेटवर्क) कर्नल बी०के० शुक्ला संयोजक एवं जिलाधिकारी /अध्यक्ष अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक सम्पन्न कराया गया। जिसमें नामित अधिकारियों एवं लगभग 50 भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें। जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियन्ता यू०पी० सिडको अयोध्या से कार्यालय एवं विश्राम गृह को बनाने के लिए जो तकनीकी त्रुटीयों का निराकरण कराने के उपरान्त टेन्डर की कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया, साथ ही दिसम्बर माह में भूमि पूजन के साथ सैनिक पुर्नमिलन समारोह, के साथ किया जायेगा, तथा जिलाधिकारी महोदय ने भूतपूर्व सैनिकों को प्रार्थना पत्र पर सम्बन्धित को निर्देश दिया जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
1. सशस्त्र लाइसेंस रिन्वल हेतु असलाहा बाबू को आदेश दिया गया कि जिनका एन०ओ०सी० प्राप्त हो गया है उनका रिन्वल तुरन्त करें।
2. अन्यत्र जनपद से गन लाइसेन्श का डी०ओ० उसी जनपद में जिलाधिाकरी को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा एन०ओ०सी० जारी करने हेतु लिखा जायेगा ताकि गन लाइसेंस रिन्वल में विलम्ब न हो।
3. भूतपूर्व सैनिक नायब सुबेदार अमित सिंह द्वारा दिये गये जमीनी विवाद हेतु आवेदन पत्र पर एस०डी०एम० आलापुर को कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया।
4. भूतपूर्व सैनिक साजेन्ट गंगा सागर राम का जमीनी विवाद हेतु दिये गये आवेदन पत्र, पर कार्यवाही हेतु एस०डी०एम० अकबरपुर को प्रार्थना पत्र भेजा गया।
5. Phase-II में शहीद स्थल, अधिकारी और कर्मचारी आवास हेतु आगणन बनाने हेतु यू०पी० सिडको और ग्रामीण अभियन्ता अम्बेडकर नगर को आदेशित किया गया। जिससे बजट का आवंटन कराया जायेगा।
6. प्रत्येक तहसील दिवस एवं थाना दिवस पर भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को 02 बजे के बाद आधा घण्टा अधिक समय देकर समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा।
7. LDM को निर्देश दिया गया की भूतपूर्व सैनिकों को स्वतः रोजगार हेतु लोन लेने में कोई समस्या आती है तो सीधे
एल०डी०एम० से मिलकर अपना कार्यवाही करा सकते है।
8. सैनिक कार्यालय में Visitor Lounge में Hot & Cold water Cooler और Enclosure के लिये बजट का प्राविधान आगणन पी०डब्लू०डी० के आने के बाद किया जायेगा।
9. अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त जमीन शहीद स्थल के लिये राजस्व विभाग से वर्ता कर समाधान करायें।
10. झण्डा दिवस में जिस विभाग से धनराशि प्राप्त नहीं हुआ है उस विभाग को प्रति माह रिमान्डर दिया जाये तथा अगली सैनिक बन्धु बैठक के साथ दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को झण्डा दिवस मनाया जायेगा।