इस न्यूज को सुनें
|
◾थम नहीं रहा मोटा मुनाफा कमाने का गोरखधंधा,….पहले भी पूराकलंदर थाना क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने का कारखाना पकड़ा गया था।
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या।(आशा भारती नेटवर्क) फर्जीवाड़ा कर मोटा मुनाफा कमाने का गोरखधंधा जनपद में थमने का नाम नहीं ले रहा है। नामचीन कंपनियों के नाम पर नकली सामान बनाया और बेचा जा रहा है।
ताजा मामला नकली सीमेंट के निर्माण और पैकेजिंग का सामने आया है। संबंधित कंपनी के प्रतिनिधियों ने ट्रक समेत पांच सौ बोरी नकली सीमेंट पकड़ी है। इसके पूर्व भी जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र में विभिन्न ब्रांड की नकली सीमेंट बनाने का कारखाना पकड़ा गया था। वहीं नामचीन कंपनियों के नकली केमिकल, रेडीमेड कपड़े, नकली कीटनाशक और नकली बीज बिक्री के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं।
गुणवत्ता में शिकायत और बिक्री के आंकड़ों में नरमी की समीक्षा के बाद सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधियों ने छानबीन शुरू की तो अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से नकली सीमेंट के कारोबार को संचालित किए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद प्रदेश में विक्रय की जिम्मेदारी संभाल रहे कामधेनु सीमेन्ट कम्पनी के अधिकारी कंपनी के स्थानीय अधिकारियों के साथ अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के हलकारा का पुरवा स्थित एक गोदाम से ट्रक पर लद रहे सीमेंट की खेप को चेक किया तो मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद ट्रक समेत सीमेंट पुलिस के हवाले की गई है और रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए शिकायत पुलिस को दी है।
शिकायत में कंपनी के विक्रय अधिकारी (उत्तर प्रदेश) सुमित तिवारी पुत्र रमेश चन्द विवारी निवासी सुजातपुर, थाना गोपीगंज जिला भदोही का कहना है कि गणपति ट्रेडर्स हलकारा पुरवा की ओर से कम्पनी के नाम व लोगो का इस्तेमाल कर नकली सीमेंट बनाकर बेचने की जानकारी पर अयोध्या क्षेत्र के महाप्रबन्धक महेन्द्र शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और प्रतिष्ठान के सामने एक ट्रक पर लदी बोरियों की जांच की तो सभी बोरियों पर कंपनी का नाम और लोगों तथा उसमें नकली सीमेंट मिली। ट्रक समेत उस पर लदे 500 बोरियों को पुलिस के हवाले किया गया है।
♦️पहले सामने आ चुका है नकली कीटनाशक और कपड़े का मामला….
◾जिले में नकली सीमेंट के कारोबार का यह कोई पहला मामला नहीं है। पूराकलंदर थाना क्षेत्र में शिकायत पर पुलिस ने किराए के परिसर में नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी थी। फैक्ट्री में विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों की खाली और भरी हुई बोरियां बरामद हुई थीं। प्रकरण में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। फर्जीवाड़े के इस गोरखधंधे में नगर कोतवाली के चौक क्षेत्र में रेडीमेड कपड़ा, पिडलाइट और फेवीक्विक, नियावां क्षेत्र में नकली कीटनाशक और बीज बिक्री का मामला सामने आ चुका है। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में नकली कीटनाशक और बीज तथा महराजगंज थाना क्षेत्र में क्षेत्र में नकली पेण्ट बिक्री किया गया था। जिसका मामला दर्ज कराया गया था।