इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगरः थाना जहांगीरगंज के थानाध्यक्ष श्री अजय प्रताप यादव को उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर अंबेडकर नगर पुलिस विभाग में खुशी की लहर है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. कौस्तुभ और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) पश्चिमी श्री विशाल पाण्डेय ने श्री यादव को पदोन्नति की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सम्मान समारोह का आयोजनः
पदोन्नति के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में श्री यादव को पदचिन्ह लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एएसपी (पूर्वी) श्री श्याम देव भी उपस्थित रहे। पुलिस अधिकारियों ने श्री यादव की कड़ी मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यपरायणता की सराहना की।
अजय प्रताप यादव का योगदानः
थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने अपनी सेवा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी इस पदोन्नति को उनके कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन का प्रतिफल माना जा रहा है।
एसपी का संदेशः
इस मौके पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कहा, “अजय प्रताप यादव जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी पुलिस विभाग के गौरव हैं। हमें विश्वास है कि निरीक्षक पद पर भी वे अपने कर्तव्यों निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे।”
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाः
थानाध्यक्ष की पदोन्नति से जहांगीरगंज क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि श्री यादव ने हमेशा न्यायपूर्ण और प्रभावी तरीके से काम किया है।
नवपदस्थ निरीक्षक की प्रतिक्रियाः
पदोन्नति से उत्साहित अजय प्रताप यादव ने कहा, “यह सफलता मेरे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और सहकर्मियों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। मैं भविष्य में भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा।”
उज्ज्वल भविष्य की कामनाः
अधिकारियों और सहकर्मियों ने श्री यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और आशा जताई कि वे निरीक्षक पद पर भी उत्कृष्ट कार्य करेंगे। समारोह के अंत में सभी ने सामूहिक रूप से श्री यादव को बधाई दी।