इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 07.12.2024। (आशा भारती नेटवर्क) विकास खड जलालपुर में आनन्द कुमार शुक्ला मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जीरो पावर्टी अभियान की समीक्षा की गई, जिसमें सभी संगणकों को निर्देशित किया गया कि 03 दिन का विशेष अभियान चलाकर प्रत्येक गाँव से 20-25 निर्धनतम परिवारों का चिन्हीकरण करते हुए मॉअप ऐप (MOPUP APP) पर सूचनायें फीड करें एवं उनका सत्यापन, सत्यापन समिति से कराया जाय ताकि उक्त निर्धनतम परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से आच्छादित कर उनके सत्त आय का स्रोत बनाते हुए उनका गरीबी उन्मूलन किया जा सके।
संगणकों में पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक, बीसी सखी, समूह सखी तथा सत्यापन समिति में ग्राम प्रधान, भूतपूर्व प्रधान, स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं ऑगनबाडी कार्यकत्री आदि को रखा गया है।
उक्त मौके पर समीक्षा के दौरान जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त श्रम रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा विकास खंड स्तरीय सभी कर्मचारी उपस्थिति रहें।