इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ के निर्देशन पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया।
डॉ सर्वेश कुमार ने बताया कि तम्बाकू के प्रयोग से शरीर के सभी अंग प्रभावित होते है। जिससे विभिन्न प्रकार के कैंसर होने की संभावना होती है, जिसमें मुँह के कैंसर के साथ-साथ हृदय रोग, फेफड़े की बीमारी अधिक होती है। तम्बाकू का सेवन न करने हेतु जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर के आस-पास तम्बाकू की बिक्री प्रतिबंधित है, सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पाद का प्रयोग करना दण्डनीय अपराध है।
इस अवसर पर तम्बाकू का प्रयोग न करने की शपथ भी दिलायी गयी। कार्यक्रम में डॉ सर्वेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय, उ0नि0 बृजमणि यादव व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण आशुतोष मौर्या, सिद्धार्थ सिंह, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।