इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ब्लाक संसाधन केंद्र, टाण्डा, फत्तेपुर के प्रांगण में समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत एलिम्का कानपुर के सहयोग से 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण समारोह अयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री अविनाश सिंह जिलाधिकारी एंव श्री भेलेन्द्र प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों के साथ आये उनके अभिभावक भी उपस्थित रहें। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके एंव अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया एंव सभी दिव्यांग बच्चों के अभिभवकों एंव उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
जिलाधिकारी के कर–कमलों द्वारा कुल 179 उपकरण जिसमें ट्राई साइकिल 8, व्हील चेयर 34, सीपी चेयर 9, क्रंच वैशाखी 2, वाकिंग स्टिक 5, रोलेटर 18, ब्रेलकिट 6, टी०एल०एम० किट प्राथमिक ग्रुप 31, टी०एल०एम० किट सेकेंड्री ग्रुप 16, सुगम्य केन 5, हियरिंग एड 24 एवं कैलीपर 21 वितरित किया गया, साथ ही अपने सारगर्भित सम्बोधन में दिव्यांग बच्चों व उनके अभिभावकों को ज्ञानवर्धन एवं प्रेणाप्रद उद्बोधन के माध्यम सें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाये, यदि किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो जिला प्रशासन हर सम्भव मदद के लिए तैयार है। उनके द्वारा एक वृतांत का वर्णन करते हुए कहा गया कि एक व्यक्ति” द्वारा मेरी शिकायत की गयी कि जिला अधिकारी अविनाश सिंह क्षत्रिय नहीं हैं बल्कि मुसहर समुदाय के हैं। जिस पर उनके द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा गया कि मैं दबे कुचले समाज के साथ कार्य करते हुए उनके बीच अधिक से अधिक समय बिताना चाहता हूँ, साथ उन्होंने यह भी बताया कि तहसील भीटी के ग्राम पंचायत चाचिकपुर एंव अन्य क्षेत्रों में निवासित मुसहर बस्तियों में यह प्रयास किया गया कि वे अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दे सकें एंव उनके रोजगार हेतु मशीनों की भी व्यवस्था की गयी है, जिससे वह दोना–पत्तल इत्यादि बना कर अपनी आजीविका चला रहें हैं। इस अवसर पर जिला अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लागों से निवेदन किया गया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न होने पाये।
यहाँ पर उपस्थित लोगों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जिस के०जी०बी०वी० की छात्रा दिव्या भारती कक्षा 8 को मिशन शक्ति के अंतर्गत एक दिन का जिला अधिकारी बनाया गया था, उसके पिता द्वारा उसको आगे पढ़ने से रोका जा रहा है तो उनके द्वारा तत्काल उसके माता-पिता को बुला कर सख्त निर्देश दिया कि बच्ची की शिक्षा किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होनी चाहिए यदि ऐसा होता है तो सख्त पुलिस कार्यवाही की जाएगी साथ ही उन्होनें इस बच्ची को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में इस वर्ष हाई स्कूल एंव इण्टर परीक्षा में पास हाने वाले टाप 5 छात्राओं को स्कूटी देने की भी घोषणा गई।
इस कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी टाण्डा, जिला समन्यवक समेकित शिक्षा शिक्षा के साथ ही एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञ अमित कुमार, बाल गोपाल चौधरी, ऋषि, आर०डी० सिंह आदि उपस्थित रहें इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरा तिवारी द्वारा किया गया।