इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के साथ ही पदमार्च किया। बड़ी तादाद में लंबे अरसे बाद बसपाई सड़कों पर दिखे। कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम व तहसीलदार को सौंपा गया। इसमें गृहमंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की गई। इससे पहले प्रदर्शन में गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर उनसे इस्तीफा मांगा गया। बसपा प्रमुख मायावती के आह्वान पर मंगलवार सुबह अकबरपुर नगर के पुराने तहसील तिराहे के निकट कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। दोपहर करीब यहां से कार्यकर्ताओं का हुजूम पदमार्च करते हुए आगे बढ़ा। सभी के हाथों में तख्तियां व बैनर थे। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री इस्तीफा दो, अंकित था। बस स्टेशन व पटेलनगर होते हुए कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचे। यहां पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि समाज के दबे कुचले तबके को मान-सम्मान व अधिकार दिलाने का काम बाबा साहब भीमराम आंबेडकर ने किया। लोकसभा के अंदर देश के गृहमंत्री द्वारा बाबा साहब के विरुद्ध अमर्यादित बयानबाजी बसपा को मंजूर नहीं है। गृहमंत्री देश से मांफी मांगें। मंडल प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से पूरे देश को आघात पहुंचा है। गृहमंत्री को पद पर नहीं बने रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अयोध्या मंडल प्रभारी बसपा दिलीप कुमार विमल व जिलाध्यक्ष सुनील सावंत ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने संसद में बाबा साहब का ही नहीं, पूरे देश का अपमान किया है।
प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार शिव नरेश सिंह को सौंपा गया।