इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
20 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए- जिलाधिकारी
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 25 दिसंबर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराए जाने के संबंध में मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम सभागार में जनपद के समस्त कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी तहसीलदार ,नायब तहसीलदार ,समस्त खंड विकास अधिकारी ,जिला पंचायत राज्य अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी ,उप कृषि निदेशक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय द्वारा फार्मर रजिस्ट्री किसान वही बनाए जाने के संबंध में उपस्थित समस्त कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को कड़े निर्देश दिए गए कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कृषकों का किसानवही बनाई जाए। जनपद में कैंप मोड़ के माध्यम से संचालित किया जा रहे हैं लगभग 200 कैंप प्रतिदिन संचालित हो रहे हैं उसी कैंप में सीएससी संचालकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें और प्रत्येक दिन एक कैंप में 100 किसानों का कम से कम फार्मर रजिस्ट्री की जाए, जिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की कैंप में ड्यूटी नहीं लगी है वह अपने सेंटर से ही किसानों का फार्मर रजिस्ट्री करना सुनिश्चित करें।इस कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग संबंधित विकास के खंड विकास अधिकारी एवं तहसील के उप जिलाधिकारी द्वारा की जाएगी प्रतिदिन शाम को उप कृषि निदेशक के माध्यम से एवं कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक एवं EDM के साथ समीक्षा की जाएगी,जिससे जनपद के अधिक से अधिक कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री करने में अपेक्षित प्रगति लाई जा सके यह कार्य शासन द्वारा समय निर्धारित कार्यक्रम के रूप में सम्मिलित किया गया है। शासन का निर्देश है कि 20 जनवरी तक फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए।
कृषकों को जागरूक करने के लिए सभी प्रधानों को भी एवं कोटेदारों को यह संदेश जिलाधिकारी महोदय के द्वारा प्रेषित किया गया है कि आप अपने गांव के किसानों को कॉमन सर्विस सेंटर पर अधिक से अधिक भेजते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करें।इस कार्य में किसी भी तरह से अगर लापरवाही परिलक्षित होती है तो उस सर्विस संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारत सरकार को उपलब्ध करा दिया जाए।