इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
आशा भारती नेटवर्क
तहसील संवाददाता — प्रिन्स शर्मा आलापुर
• मुख्य अतिथि एसडीएम सुभाष सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह नें बढ़ाया हौसला
• विशिष्ट अतिथि तहसीलदार धर्मेंद्र यादव व आयकर अधिकारी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा नें छात्र-छात्राओं को किया संबोधित
आलापुर अम्बेडकरनगर– मंगलवार को सेंट जेवियर्स स्कूल बहरामपुर आलापुर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर छात्रों नें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम सुभाष सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने कहा कि शिक्षा के जरिए ही मानसिक तथा सामाजिक विकास की नीव स्थापित होती है,शिक्षण संस्थान में बेहतर माहौल मिलने पर प्रतिभाएं निखर कर सामने आती हैं।वहीं विशिष्ट अतिथि तहसीलदार धर्मेंद्र यादव एवं आयकर अधिकारी चंद्र प्रकाश विश्वकर्मा नें शिक्षा की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए नौनिहालों का हौसला अफजाई किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट दयाराम यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस शिक्षण संस्थान में संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।कार्यक्रम का संचालन अभय पांडे ने किया।उक्त मौके पर जीजीआईसी की प्रधानाचार्या अनुपमा उपाध्याय, डॉक्टर पूनम राय,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत द्विवेदी प्रधान संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव,दुर्गा प्रसाद,डब्लू मिश्र,संग्राम यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में लकी ड्रा के साथ-साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समापन के मौके पर विद्यालय के प्रबंधक बुद्धिराम यादव तथा प्रिंसिपल जगदीश प्रजापति ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।