इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात
24 घंटे करेगा पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी
पानी के अंदर सटीक नजर रखने में साबित होगा कारगर हथियार
पानी के नीचे 100 मीटर तक गहराई में लेगा टोह
सीएम योगी के निर्देश पर थल और नभ के साथ ही जल के अंदर भी हो सकेगी निगरानी
पानी के अंदर तेज गति से असीमित दूरी तक जा सकेगा ड्रोन
महाकुम्भनगर, 25 दिसम्बर। (आशा भारती नेटवर्क) महाकुम्भ को सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में हर परिस्थिति में 45 करोड़ लोगों के संगम स्नान का पूरा सुरक्षित प्लान तैयार कर लिया गया है। इसी क्रम में महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है। जो 24 घंटे पानी के भीतर हर गतिविधियों की निगरानी करने में सक्षम है। सबसे खास बात यह है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है। यह पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम हैं।