इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगरः (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय पर अकबरपुर ओवर ब्रिज के बगल निकट दुर्गा मंदिर, मेहरोत्रा पेट्रोल पंप के सामने कस्बा शहजादपुर निवासी पटाखा व्यवसायी अवधेश कशौधन उनके दो पुत्र आ रहे थे लगभग 10:30 तभी स्विफ्ट डिजायर कार से ओवर टेक करके रोका गया अवधेश के पुत्रों को मारा पीटा असलाह दिखाकर दो आईफोन छीन लिया हवा में फायरिंग करते हुए चले गए अपराधियों हौसले बुलंद हैं।
गोली चलने की सूचना की अकबरपुर कोतवाली पुलिस जांच कर रही हैं, अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई हैं।