इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 27 दिसम्बर 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एन आई सी कक्ष में दिनांक 26.12.2024 को सीएम डैश बोर्ड के संदर्भ में पंचायती राज विभाग की समीक्षा की गई । जिसमें व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय के निर्माण व जिओ टैग की प्रगति में बताया गया कि माह नवंबर में जनपद का रैंक 52 वा था , जिसे 30 दिसंबर तक जनपद का रैंक 10 के अंदर लाना है। व्यक्तिगत शौचालय के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का शत प्रतिशत सत्यापन 31 दिसंबर तक पूर्ण करना है।मॉडल ग्राम के बारे में बताया गया कि मॉडल ग्राम में हुए कार्यों का सत्यापन थर्ड पार्टी से कराया जाए, तथा ग्राम पंचायत में क्रय किए गए ई रिक्शा के मानक व डॉक्यूमेंट का सत्यापन कराया जाए। ग्राम पंचायत में निर्मित RRC का सत्यापन ब्लॉक सेनिटेशन कमेटी से करा कर रैपर उपलब्ध कराए।
15 वे वित्त आयोग में कम व्यय वाले ग्राम पंचायत के सचिव से समीक्षा की गई तथा सचिव, व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया 02 दिवस में कार्य को पूर्ण करते हुए 98 प्रतिशत से अधिक व्यय करते हुए जनपद की रैंक में सुधार लाएं। ई ग्राम स्वराज व कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अलग से बैठक बुलाने के लिए निर्देशित किया गया।बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त जिला कंसल्टेंट, डी पी एम व समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत उपस्थित रहे।