इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
शासन के सख्त आदेश के बावजूद नहीं हट रहे हैं प्राइवेट कर्मचारी,उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर तहसील में भूमि बंधक मुक्त कराने तहसील पहुचे किसान बेटे से बाबू के कार्यालय में मौजूद कर्लक के निजी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत उप जिलाधिकारी से किए जाने पर कार्यवाही करते हुए प्राइवेट कर्मचारी को कोतवाली जलालपुर भेज कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी के इस कार्यवाही से अफरा तफरी मच गयी।
जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम अमदही गाँव निवासी किसान गौरव मौर्य बंधक भूमि को बंधक मुक्त करने के लिए तहसील में माल बाबू के पास गया जहां एक प्राइवेट कर्मचारी ने तीन सौ रुपए की मांग की । गौरव ने इसकी शिकायत एसडीएम से किया। मामले को संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी को अपने गार्ड व वाहन से कोतवाली भेजवा कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गौरव इस समय दिल्ली में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है जो पीसीएस परीक्षा देने के लिए घर आया हुआ था पिता के कहने पर वह बैंक में बंधक भूमि को बंधक मुक्त करने के लिए तहसील गया हुआ था जिसके साथ यह घटना हुई। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने बताया की तहसील में किसी भी प्राइवेट ब्यक्ति से कार्य नहीं करवाया जा रहा है यदि कोई काम ले रहा है तो मामला संज्ञान में आने पर कार्रवाई की जा रही है।