इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश के इस जिले में लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए योगी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है। इसके तहत जिले में 63 करोड रुपए की लागत से 4 किलोमीटर लंबी बाईपास का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से बजट की पहली किस्त मंजूर कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले में कटेहरी बाजार के लोगों को जाम से छुटकारा मिलने वाला है। इसके लिए योगी सरकार जिले में 63 करोड़ से ज्यादा की लागत से बाईपास का निर्माण करने जा रही है। इसके लिए शासन ने 21 करोड़ से ज्यादा की पहली किस्त जारी कर दिया है। कटेहरी बाजारवासी बाईपास की मांग बहुत दिनों से कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कार्यक्रम के दौरान बाईपास बनाने की घोषणा की थी।
63 करोड़ 33 लाख 25 हजार रुपये से बाईपास निर्माण की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी।
साथ ही पहली किस्त के रूप में 22 करोड़ 16 लाख 63 हजार रुपये जारी कर दिया। बाजार के दक्षिण तरफ कुल तीन किलोमीटर 800 मीटर की दूरी में बाईपास का निर्माण होगा। बाईपास का निर्माण अयोध्या, अकबरपुर मार्ग के किलोमीटर 163 से शुरू होकर किलोमीटर 166 तक होगा। इसके लिए भूमि के सर्वे का कार्य एक बार हो चुका है।
एमएलसी हरिओम पांडेय व कटेहरी से विधायक धर्मराज निषाद ने कहाकि बाईपास के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने किया था। अब इसके निर्माण के लिए बजट भी जारी हो गया है। इसके बन जाने से कटेहरी वासियो के साथ स्थानीय लोगो को फायदा होगा।