इस न्यूज को सुनें
|
आलापुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रामनगर विकास खण्ड की सतरही ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन में अनियमितता एवं धाधली बरते जाने के आरोप चस्पा हो रहा है।
सतरही गांव निवासी कौशल कुमार विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सीताराम विश्वकर्मा एवं वशिष्ठ निषाद पुत्र राम नवल निषाद ने उपजिलाधिकारी आलापुर को अलग अलग शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अनियमित तरीके से किए गये उचित दर विक्रेता के चयन को निरस्त कर नये सिरे से सभी औपचारिकताएं पूरी कर बैठक की तिथि निर्धारित कर उचित दर विक्रेता के चयन हेतु चुनाव कराए जाने की मांग की है।
कौशल कुमार विश्वकर्मा एवं वशिष्ठ निषाद की ओर से दिए गये अलग अलग शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप है कि सतरही ग्राम पंचायत में उचित दर विक्रेता के चयन के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया,न ही ऐजेन्डा पहले सार्वजनिक किया गया और न ही खुली बैठक के लिए पहले कभी मुनादी ही सार्वजनिक रूप से कराई गई आज आनन-फानन में प्रातः दस बजे औपचारिकता मात्र के लिए मुनादी करवा कर गांव पंचायत के बाहर के लोगों की भीड़ जुटा कर अनियमित तरीके से चयन कर लिया गया।
कौशल कुमार एवं वशिष्ठ निषाद का आरोप है कि उन लोगों के समर्थको को बैठक में मौजूद पुलिस कर्मियों ने जाने से रोकने की पूरी कोशिश की मौजूद लोगों के आधार कार्ड मतदाता पहचान पत्र एवं राशनकार्ड भी देखना चुनाव अधिकारी द्वारा मुनासिब नहीं समझा गया जिसके कारण ग्राम वासियों में असंतोष व्याप्त है।
मामले की गम्भीरता के मद्देनजर उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह ने जांचोपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
उधर उपजिलाधिकारी के अलावा कौशल कुमार विश्वकर्मा एवं वशिष्ठ निषाद ने माननीय मुख्यमंत्री समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी शिकायती पत्र प्रेषित कर कार्रवाई किये जाने एवं नये सिरे से निष्पक्ष चुनाव किसी अन्य सक्षम उच्चाधिकारियों की देखरेख में चुनाव कराए जाने की मांग की हैं।