इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। राज्य सरकार ने भीषण ठंड के मद्देनज़र प्राथमिक विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश को लेकर आदेश जारी किया है, जिसके तहत सभी प्राइमरी विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा।
इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा इसे लागू करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इस आदेश के अनुसार, उत्तर प्रदेश के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के विद्यालयों में, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय शामिल हैं, कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए यह अवकाश लागू रहेगा।
यह निर्णय प्रदेश में बढ़ती ठंड और खराब मौसम को देखते हुए लिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी से स्कूल पुनः खुलेंगे। शीतकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को पढ़ाई में कोई परेशानी न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों ने बच्चों को होमवर्क दिया है।
अवकाश के दौरान बच्चों को घर पर पढ़ाई जारी रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि उनका शैक्षिक विकास प्रभावित न हो। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि शीतकालीन अवकाश का पालन हर विद्यालय में सुनिश्चित किया जाए और आदेश का अक्षरशः पालन किया जाए।