इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अधिक ठंड को देखते हुए जनपद के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर जरूरतमंदों के लिए बनाए गए रैन बसेरों एवं उसमें उपलब्ध सुविधाओं का लिया जायजा तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद टांडा में स्थित बस स्टॉप के सामने बनाए गए रैन बसेरा तथा नगर पालिका परिषद अकबरपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रैन बसेरों एवं शहर में अलाव व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरों में रुके हुए लोगों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर लोगों द्वारा प्राप्त व्यवस्थाओं पर खुशी जहर की गई। रैन बसेरा निरीक्षण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान वहां पर जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरण किया गया। भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद में चिन्हित स्थलों पर अलाव जलता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान केयरटेकर उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड से बचाव हेतु रजाई, गद्दा और कंबल आदि की रैन बसेरा में पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए तथा अलाव हेतु चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की व्यवस्था रहनी चाहिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा कोई भी व्यक्ति सड़क पटरी पर, डिवाइडर पर या खुले आसमान के नीचे सोने के लिए विवश न हो। जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित माध्यम से रैन बसेरा में आश्रय उपलब्ध करवाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप ठंड से बचाव हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी टांडा, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा व अकबरपुर, तहसीलदार टांडा व अकबरपुर सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।