इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अम्बेडकर नगर 01 जनवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों यथा श्रवण क्षेत्र धाम एवं शिव बाबा धाम का भ्रमण कर वहां पर किए जा रहे पर्यटन विकास कार्यों के प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम श्रावण क्षेत्र धाम का निरीक्षण किया, इस दौरान वहां पर स्थापित भगवान श्री राम जी की मूर्ति के पार्क की स्ट्रीट लाइटें बंद पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। मौके पर उपस्थित खंड विकास अधिकारी/जिला एवं अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह द्वारा अवगत कराया कि तकनीकी खराबी के कारण स्ट्रीट लाइट बंद की गई है जिसे कल तक ठीक करा लिया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल स्ट्रीट लाइटें जलाई गईं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संपूर्ण श्रावण क्षेत्र धाम में निरंतर साफ–सफाई एवं प्रकाश की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा शिव बाबा धाम का भ्रमण कर वहां पर चल रहे पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पर श्रद्धालुओं हेतु निर्मित भवन के छत की ऊंचाई कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी/ जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को संबंधित कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिव बाबा धाम में प्रकाश व्यवस्था बेहतर न पाए जाने पर उन्होंने कार्यदाई संस्था को वहां पर लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों के कार्य को आगामी तीन दिवस में पूर्ण एवं उर्जीकृत कर तथा संपूर्ण धाम को प्रकाशमय करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को संपूर्ण शिव बाबा धाम में नियमित बेहतर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त पौराणिक एवं धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी किसी भी श्रद्धालु/पर्यटक को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े। सभी स्थलों पर नियमित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाए।