इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अवध प्रांत का चार-दिवसीय 64वाँ अधिवेशन भगवान वेद व्यास की नगरी सीतापुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। चार दिन तक चले इस प्रांत अधिवेशन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें ‘उत्तर प्रदेश को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में युवाओं की भूमिका’, ‘उत्तर प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य’, तथा ‘शैक्षिक गुणवत्ता और फीस वृद्धि पर ठोस कदम उठाए सरकार’ जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव सम्मिलित हैं। इस प्रांतीय अधिवेशन में अवध प्रांत के लगभग चौदह सौ (1400) विद्यार्थी एवं शिक्षक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए, जिसमें पुनः प्रांत अध्यक्ष एवं मंत्री के रूप में प्रो. नीतू सिंह और पुष्पेंद्र बाजपेई का निर्वाचन किया गया। साथ ही अंबेडकरनगर जिले से अतुल सोनी को प्रांत सह मंत्री के रूप में मिली पुनः बड़ी जिम्मेदारी साथ ही छात्रा सहभागिता का रखा गया ध्यान अंजली तिवारी बनी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और उनके साथ ही हिमांशु सिंह,अमन वर्मा,आदित्य मोदनवाल को भी प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।