इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। उत्तर पुस्तिकाओं की पहली खेप जिले में पहुंच गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पुस्तिकाओं को शहर के बीएन इंटर कॉलेज में बने भंडारण कक्ष में रखा गया है।जिले में 113 केंद्रों पर 71,368 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग लेंगे। इनमें हाईस्कूल में 35,254 व इंटरमीडिएट में 36,114 विद्यार्थियों के लिए तीन लाख 92 हजार 94 उत्तर पुस्तिकाएं आनी हैं। पहले चरण में एक लाख 80 हजार उत्तर पुस्तिकाएं जिले में पहुंच चुकी हैं। विभाग के अनुसार हाईस्कूल के लिए दो लाख 11 हजार 524 की तुलना में एक लाख 10 हजार और इंटरमीडिएट के लिए एक लाख 80 हजार 570 की तुलना में पहले चरण में 70 हजार उत्तर पुस्तिकाएं आई हैं। डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया की पहले चरण में एक लाख 80 हजार काॅपी मिली हैं। जनवरी में शेष उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन होने के बाद वितरण शुरू कर दिया जाएगा।