इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य सचिव, उ०प्र० शासन, लखनऊ के पत्र संख्या-57/18-2-2024 -97 (ल030)/2016 दिनांक-26.11.2024 के द्वारा प्रदेश के शासकीय विभागों एवं उनके अधीनस्थ संस्थाओं में वस्तु/सेवाओं/आउटसोर्सिग / मैन पावर के क्रय के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्नमेन्ट-ई-मार्केटप्लेस, जेम (GeM) की व्यवस्था लागू किये जाने हेतु जेम पोर्टल पर वस्तु एवं सेवाओं के कय से सम्बन्धित समस्त शासनादेशों को अवक्रमित करते हुए उक्त समेकित शासनादेश / दिशा निर्देश जारी किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 02.01.2024 को समय-12.00 बजे से विकास भवन सभागार, अम्बेडकरनगर में जेम-कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। इस कार्यशाला में प्रदेश स्तरीय जेम मास्टर ट्रेनर श्री अंकित शुक्ला, ओ०डी०ओ०पी० जेम सेल, लखनऊ द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समेकित शासनादेश से अवगत कराया। प्रस्तुतिकरण के उपरान्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा की गयी क्वेरी को भी निस्तारित किया गया।
इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), वरिष्ठ कोषाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा एवं अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ जनपद के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यशाला का समापन मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा धन्यबाद ज्ञापन के साथ सम्पन्न हुआ।