इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) शासन के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नव जीवन मेडिकल स्टोर, नव जीवन हॉस्पिटल मालीपुर रोड शहजादपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान औषधियों के रख रखाव एवं औषधियों के अभिलेखों की भी जांच की गई, जांच के दौरान कुछ औषधियों के क्रय अभिलेख नहीं पाए गए जिनको प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया। विक्रय अभिलेख नियमित जारी करने तथा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की दवाएं मरीजों को दूसरे मेडिकल स्टोरो पर उपलब्ध हो सके कड़े निर्देश दिया गया निरीक्षण के दौरान कैमरे की जांच की गई कैमरा कार्यरत पाया गया।
जीवन मेडिकल स्टोर से 03 संदिग्ध प्रतीत हो रही औषधियों का नमूना संकलित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया।
जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।