इस न्यूज को सुनें
|
यातायात नियमों के पालन का सीओ सिटी ने वाहन चालकों को पढ़ाया पाठ
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद मुख्यालय के अकबरपुर पुरानी तहसील तिराहा पर विभागीय कर्मचारियों के साथ टीआइ यह जय बहादुर यादव गुलाब का फूल लेकर खड़े नजर आए। तभी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल से जा रहे दो युवकों को टी आइ यस जय बहादुर यादव ने हाथ देकर रोक लिया। उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया। इसके बाद ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। कहा कि जीवन अनमोल है यातायात के नियमों का पाठ पणाया जनपद के साथ ही पूरे देश में 50 प्रतिशत से अधिक लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते समय सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं।
टी.आई.एस. ने फूल भेंटकर यातायात नियम के पालन करने की सलाह दी। बिना हेलमेट सीट बेल्ट के वाहन न चलाने की नसीहत दी। इसके बाद पुरानी तहसील तिराहा अयोध्या मार्ग, दोस्तपुर मार्ग और पटेल नगर तिराहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी वाहन चालकों को जागरूक किया। शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवरटेक करते समय हॉर्न बजाने, स्टंट न करने समेत अन्य नियमों का वाहन चलाते समय पालन करने की सलाह दी।