इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 17 जनवरी 2025।(आशा भारती नेटवर्क) अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता ने बताया कि जनपद अंबेडकरनगर के ग्राम–अजमलपुर व खानपुरहुसैनाबाद तहसील–जलालपुर में से गुजरने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर वे साइड एमनिटीज बनाया जाना प्रस्तावित है।