इस न्यूज को सुनें
|
*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले ऋण मेले में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ₹700 करोड़ से अधिक का ऋण किया जाएगा वितरित*
*जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना से अधिक से अधिक युवाओं एवं जनमानस को जोड़ने के दिए निर्देश*
*मुख्यमंत्री जी द्वारा लॉन्च की जा रही “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना” कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की एक महत्वाकांक्षी योजना है–जिलाधिकारी अविनाश सिंह*
गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 19 जनवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में “उत्तर प्रदेश दिवस- 2025 (24 जनवरी 2025) समारोह के तैयारियों की संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 24 जनवरी, 2025 को यूपी दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय अकबरपुर स्थित, हवाई पट्टी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त विभागों द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टाल एवं प्रदर्शनी लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही इस अवसर पर एक वृहद स्तरीय ऋण मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ऋण मेले में 700 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि के ऋण वितरण तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर, शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के आयोजन की थीम *”विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है”* जनपद अंबेडकर नगर के विभिन्न विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक, कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड–शो इत्यादि का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा एक–एक करके समस्त विभागों की योजनावार तैयारियों के प्रगति की समीक्षा की गई और सभी विभागों को अपने–अपने विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विकास प्रदर्शनी/स्टॉल लगाकर अपने योजनाओं को प्रदर्शित करने की समस्त तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक ने जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर व जिला पंचायत राज्य अधिकारी को समन्वय कर कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण साफ- सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था एवं उसकी अनवरत साफ सफाई को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उपलब्धियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ रोजगार मेले में लाभार्थियों हेतु विशेष व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग सौंप गए दायित्वों का पूरी गंभीरता के साथ निर्वहन करें, किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरतें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 23 जनवरी, 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी, 2025 को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भावपूर्ण ढंग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन समस्त कार्यालय में किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ दो उत्कृष्ट कर्मचारी की सूची एवं प्रशस्ति पत्र दिनांक 20 जनवरी, 2025 तक अनिवार्य रूप से तैयार कर ली जाए, इन कर्मचारियों को यूपी दिवस 2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा यूपी दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा लॉन्च किए जा रहे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तैयारियों की भी समीक्षा गई। उन्होंने इस योजना से जनपद के अधिक से अधिक युवाओं एवं जनमानस को जोड़ने एवं उनकी हैंड होल्डिंग कराए जाने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपी दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लॉन्च की जा रही मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों एवं बैंकर्स को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत यूपी दिवस के अवसर पर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदनो की स्वीकृति एवं वितरण संबंधी समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करते हुए यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/चेक प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता द्वारा यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा एवं संबंधित विभागों के दायित्वो का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।