इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (उ०प्र०) लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद अम्बेडकरनगर में डिस्लेक्सिया एंव अटेंशन डिफिसिट एण्ड हाइपर एक्टिविटी सिंड्रोम जैसी छिपी हुई दिव्यांगताओं से प्रभावित बच्चों की पहचान हेतु शिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद में 20 जनवरी, 2025, 21 जनवरी, 2025, 22 जनवरी, 2025, 23 जनवरी, 2025, 24 जनवरी, 2025 27 जनवरी, 2025 एंव 28 जनवरी, 2025 तक प्रातः 10.30 बजे से 4.00 बजे तक लोहिया भवन अम्बेडकरनगर में आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ जिला सेवायोजन अधिकारी, अम्बेडकरनगर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया। कार्यक्रम में समन्वयक माध्यमिक शिक्षा अम्बेडकरनगर एंव सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अकबरपुर उपस्थित रहें। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में डॉ०मुधबाला यादव को-आर्डिनेटर, डिस्लेक्सिया मास्टर्स ट्रेनिगं प्रोग्राम साईयूनी इंस्टिट्यूट आफॅ साइकोलॉजी एण्ड एलाइड सांईसेज लखनऊ एंव संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यरत क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट फौजिया शरीफ है। कुल 40 विशेष शिक्षकों / स्पीचथेरेपिस्ट एंव क्लीनिकल साइक्लोजिस्टों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जायेगा। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बेडकरनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकरनगर, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अयोध्या द्वारा संचालित बचपन डे केयर सेण्टर अयोध्या ज्ञानोदय समेकित शिक्षण संस्थान जलालपुर अम्बेडकरनगर, लोक जागृत संस्थान पहुँती पोस्ट सया अम्बेडकरनगर एंव एन०टी०पी०सी०टाण्डा द्वारा संचाजित डी०डी०आर०सी० केन्द्र अम्बेडकरनगर में कार्यरत विशेष शिक्षकों / स्पीचथेरेपिस्ट एंव साइक्लोजिस्ट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
(प्रतिक्षा यादव)
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, अम्बेडकरनगर।