इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार ने बताया कि समस्त सम्बन्धित एम०बी०बी०एस० एवं बी०डी०एस० अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एम०बी०बी०एस० एवं बी०डी०एस० चिकित्सक संविदा के चयन हेतु विज्ञापन संख्या – मु.चि.अ./एन. एच. एम./ चिकि0-वाक इन इन्ट./ 2024-25/11572 दिनांकः 28.12.2024 के क्रम में दिनॉक 23.01.2025 को वाक-इन-इण्टरव्यू के माध्यम से होने वाले साक्षात्कार की तिथि को अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए पुनः दिनॉक 28.01.2025 को पूर्व मे वर्णित समय एवं स्थान पर साक्षतात्कार की तिथि नियत की जाती है।