इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित टांडा रोड अकबरपुर हवाई अड्डा गेट के सामने विपरीत दिशा से आ रही है बाबा डम्मरदास मंशापुर कुटिया के महंत बाबा सुख रामदास का फोर व्हीलर वाहन विपरीत दिशा से आ रही फोर व्हीलर वाहन से टकरा गई। गनीमत यह रही की किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टक्कर से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।