इस न्यूज को सुनें
|
पहितीपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पहितीपुर मुख्य बाजार से सुबह से गुमशुदा हुए दो सगे भाई आशय और सिद्धू को अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने ढूंढ निकाला परिजनों ने बताया सुबह से ही हमारे दोनों बच्चे कहीं गायब हो गए हैं मामले को संज्ञान में लेते हुए अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों बच्चों को अरिया बाजार से सकुशल ढूंढ निकाला बच्चों ने पूछताछ में बताया सुबह हम लोग टहलने निकले थे एक कुत्ते द्वारा दौडाने पर कोहरा होने के कारण रास्ता भटक गए जिससे हम लोग यहां पर आ गए परिजनों ने अकबरपुर कोतवाल सहित पुलिस टीम पर आभार जताया हैं। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की कार्यशैली की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।