इस न्यूज को सुनें
|
वृहद रोजगार मेले में जिला समन्वयक ने ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को प्रतिभाग की अपील की।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के वेरोजगार युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की मंशानुरूप राजकीय आई०टी०आई०, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में जनपद के वेरोजगार युवक/युवतियों एवं कौशल प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु दिनांक 24 जनवरी 2025 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2025 के शुभ अवसर पर जनपद मुख्यालय अकबरपुर अवस्थित हवाई पट्टी पर एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य रूप से 14 नियोक्ताओं के द्वारा 3000 से अधिक रिक्त पदो पर भर्तिया किये जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमे प्रतिभाग करने वाले नियोक्ता का विवरण निम्न हैं-
1- Bright Future Organic Herbal & Ayurvedic Pvt.Ltd, Ambedkarnagar 2- Kilton Geo Eng. Pvt. Ltd, U.P 3-Quess Corp Ltd, Gurugram 4- Lg Ectronics India, Up 5- Paytm, Ambedkarnagar 6- Pipal Tree Online Pvt.Ltd, Vadodara 7-M/S Syska Electrical, Up 8- Dixon Technologies, Ayodhya, Gorakhpur 9- Sk Electronics, Up 10- H.P.C.L, Rajasthan 11- Faureacia Emission Control India Pvt. Ltd, Up 12-Kashi Agro Biotech Pvt.Ltd, Up 13- Suzuki Motors, Gujrat 14- J.B.M Ltd, Gujrat.
जनपद के सभी बेरोजगार युवाओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त दिनांक को आयोजित होने वाले वृहद रोजगार मेले में प्रतिभाग करते हुए ज्यादा से ज्यादा इस अवसर का लाभ उठाये।
जिला समन्वयक
कौशल विकास मिशन, अम्बेडकर नगर।