|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 25 जनवरी 2025। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की उपस्थिति में जनपद में महाकुंभ के श्रद्धालुओं के सुगम यातायात एवं परिवहन के साथ-साथ उनके ठहरने की सुचारू व्यवस्था एवं ठंड से बचाव हेतु कंबल एवं अलाव आदि की व्यवस्था, भोजन, शौचालय (महिला एवं पुरुष अलग-अलग) एवं साफ सफाई आदि की बेहतर से बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, ARM रोडवेज, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आगामी मौनी अमावस्या एवं अन्य प्रमुख तिथियों पर महाकुंभ से संबंधित श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में भीड़ की दबाव की सम्भावना के दृष्टिगत माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार श्रद्धालुओं से संबंधित समस्त अपेक्षित तैयारियों को समय से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रयागराज से अयोध्या, बनारस व अन्य स्थलों के लिए जनपद से गुजरने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के दृष्टिगत आवश्यकता अनुसार होल्डिंग एरिया को चिन्हित कर लेने, रूट डायवर्सन एवं वैकल्पिक मार्ग संबंधित तैयारियों को पूर्ण कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए वैकल्पिक स्थलों के चिन्हांकन कर सभी आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर लेने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशानुसार यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।





