इस न्यूज को सुनें
|
*पीड़ित महिला का प्रार्थना पत्र किया वापस पीड़िता ने मुख्यमंत्री से की शिकायत*
भीटी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बीते संपूर्ण समाधान दिवस में भीटी तहसील में प्रार्थना पत्र देने गई पीड़ित महिला चम्पा देवी उर्फ केवल पति पत्नी श्री राम निवासी अढनपुर का प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी भीटी के द्वारा वापस करते हुए उसे जेल भेजने की धमकी दी गई इससे आहत पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अढनपुर गांव में दीवानी न्यायालय में विवादित एक मकान पर ग्राम पंचायत अधिकारी रंजन मौर्य और गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र गुुडलक सिंह जबरदस्ती जाकर फोटो खींचने लगे जिसका पीड़ित महिला चंपा देवी ने विरोध किया इस मकान पर दीवानी न्यायालय में मुकदमा चल रहा है फैसला होने के पहले इस पर सरकारी आवास नहीं बनवाया जा सकता उसके विरोध करने पर कुपित होकर पूर्व ग्राम प्रधान के पुत्र और ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा महिला को गंदी-गंदी गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया की जबरदस्ती आवास बनवाएंगे तुुमको जो करना हो कर लो इसकी शिकायत लेकर महिला थाना भीटी गई तो वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। फिर उसके बाद महिला ने तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया तो उप जिला अधिकारी ने प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी भीटी को दे दिया और खंड विकास अधिकारी ने महिला को जेल भेजने की धमकी देते हुए कहा अपना प्रार्थना पत्र लेकर चली जाओ नहीं तो मैं तुम्हें जेल भेज दूंगा योगी आदित्यनाथ की सरकार में संपूर्ण समाधान दिवस में इस तरह का रवैया बहुत ही सर्वनाक है खंड विकास अधिकारी भीटी की कार्य प्रणाली से नाराज महिला ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करके कार्यवाही की मांग की है अब देखना है इस मामले में कोई कार्यवाही होती है या दबंग की दबंगई ही चलती रहेगी।