इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 19 वर्षीय युवती लापता हो गई। लापता युवती के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध अगवा करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित पिता द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पुत्री को शेरपुर पारा निवासी सूरज तथा दुबावा निवासी कुलदीप 25 जनवरी को शाम करीब 7 बजे कही लेकर चले गए हैं। कई दिनों तक खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित पिता द्वारा आरोपियों से पुत्री के साथ अनहोनी कारित करने की आशंका भी जताई गई है।