इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बनकट गांव निवासी 22 वर्षीय दलित युवती प्रतिमा कनौजिया पुत्री राम अशोक कनौजिया का शव शनिवार दोपहर घर के भीतर छत में लगे पंखे के हुक से साड़ी के सहारे संदिग्ध अवस्था में लटकता मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बताया गया कि मृतका प्रतिमा कनौजिया घर के पास लकड़ी रखने के लिए बने कमरे में चली गई और वहां साड़ी के फंदे से गले मे फांसी लगा लिया। काफी देर तक घर वापस न आने पर उसकी मां और छोटा भाई ढूंढने गया तो शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों एवं ग्रामीणों द्वारा शव नीचे उतर लिया गया। बताया गया कि मृतक के पिता और बड़े भाई रोजी रोटी के सलसिले में घर से बाहर रहकर नौकरी करते हैं। मृतका अभी अविवाहित थी। मृतक के चाचा की सूचना पर पुलिस द्वारा शव अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है।