इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रह रही 17 वर्षीय एक छात्रा को अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में लिया है।वहीं, छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय छात्रा अपने ननिहाल में रहकर क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई करती है। सोमवार की सुबह करीब 09:30 बजे वह घर से कॉलेज में फीस जमा करने के लिए निकली थी। रास्ते में अछोरा निवासी मोनू सिंह और मंजीत ने उसे अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान दोनों युवकों ने उसकी पिटाई की। हालत बिगड़ने पर दोनों युवक उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसे बेहोशी की हालत में भर्ती कराया और शाम करीब 04:30 बजे छात्रा के मोबाइल फोन से ही उसके मामा को सूचित करके दोनों युवक फरार हो गए।
होश में आने के बाद छात्रा ने परिजनों से आपबीती कही तो उन्होंने इनायत नगर थाने में सोमवार को ही तहरीर दी थी। बुधवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवकों ने छात्रा से 3200 रुपये भी छीन लिए, जिसे वह फीस जमा करने के लिए घर से निकली थी। छात्रा के मामा ने बताया कि वह पीड़िता को लेकर मेडिकल के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। डॉक्टर बार-बार पीड़िता को लेकर जाने की बात कह रहे हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।